नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि वह आतंक के खिलाफ किसी भी हद तक जाने को तैयार है। इस बार न केवल सैन्य मोर्चे पर, बल्कि कूटनीतिक, आर्थिक और रणनीतिक स्तर पर भी भारत ने पाकिस्तान को घेरना शुरू कर दिया है। वहीं पाकिस्तान की हालत यह है कि उसके पास किसी युद्ध की स्थिति में सिर्फ चार दिन तक लड़ने लायक हथियार और गोला-बारूद बचा है।
गोला-बारूद की भारी कमी से जूझ रहा पाकिस्तान
पाकिस्तानी सेना इस वक्त बुरी तरह से गोला-बारूद की किल्लत का सामना कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान के पास सिर्फ 96 घंटे यानी चार दिन के युद्ध के लिए ही तोपों और रॉकेट लॉन्चर के गोले बचे हैं। पाकिस्तानी ऑर्डनेंस फैक्ट्रीज पुरानी तकनीक और संसाधनों की कमी के कारण न तो पर्याप्त उत्पादन कर पा रही हैं और न ही तेजी से सप्लाई बहाल हो रही है।
यूक्रेन को गोला बेचकर खाली कर दिया भंडार
पाकिस्तान ने हाल ही में यूक्रेन को भारी मात्रा में गोला-बारूद सप्लाई किया, जिससे उसके अपने सैन्य भंडार लगभग खाली हो गए हैं। अब पाकिस्तान की सेना न तो नया उत्पादन कर पा रही है और न ही आर्थिक रूप से इतनी सक्षम है कि आयात कर सके। हालत यह है कि वहां सैन्य अभ्यास तक बंद कर दिए गए हैं और राशन में कटौती की जा रही है।
गीदड़ भभकियां और परमाणु धमकी
हथियारों की भारी कमी के बावजूद पाकिस्तान के नेता लगातार भारत को परमाणु युद्ध की धमकियां दे रहे हैं। पाकिस्तानी राजदूत से लेकर रक्षा मंत्री तक हर मंच पर ‘पूरी ताकत से जवाब’ देने की बात कर रहे हैं, जबकि देश की आर्थिक और सामाजिक स्थिति बेहद जर्जर है। पाकिस्तान इस वक्त खुद विदेशी कर्ज, महंगाई और भूख से जूझ रहा है।
लगातार कर रहा संघर्ष विराम उल्लंघन
घबराहट में पाकिस्तान एलओसी पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। बीते 11 दिनों से गोलीबारी की घटनाएं सामने आ रही हैं। भारत की सेना इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है। वहीं पाकिस्तान ने अब्दाली मिसाइल का परीक्षण भी किया, जिसकी रेंज 450 किमी बताई गई है। साथ ही फॉरवर्ड एयरबेस पर फाइटर जेट्स की तैनाती कर दी है।
भारत की जवाबी कार्रवाई: पाकिस्तान पर गिरे कड़े प्रतिबंध
भारत ने पाकिस्तान से राजनयिक संबंध सीमित किए।
सिंधु जल संधि को निलंबित किया गया।
पाक नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए गए।
पाकिस्तानी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद।
पाकिस्तान से आयात-निर्यात पूरी तरह बंद।
पाकिस्तानी झंडा लगे जहाज भारत में प्रतिबंधित।
डाक-पार्सल और ट्रांजिट सेवाएं रोकी गईं।
22 अप्रैल को क्या हुआ था?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के बैसरन घाटी में आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या कर दी गई थी। हमलावरों ने गैर-मुस्लिम पर्यटकों की पहचान कर उन्हें गोली मारी थी। इस हमले में एक नेपाली नागरिक की भी मौत हुई। इस घटना ने देशभर में आक्रोश फैला दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा, "आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।"
Comments
Add Comment