Saturday , May , 10 , 2025

पाकिस्तान का 'फतेह-1' मिसाइल हमला नाकाम, भारत ने 'बराक-8' से दिया करारा जवाब!

पाकिस्तान का 'फतेह-1' मिसाइल हमला नाकाम, भारत ने 'बराक-8' से दिया करारा जवाब!

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच शनिवार सुबह एक गंभीर सुरक्षा चुनौती सामने आई, जब पाकिस्तान ने भारत के जम्मू एयर बेस और उधमपुर को निशाना बनाते हुए 'फतेह-1' मिसाइल दागी। हालांकि, भारत की बराक-8 मिसाइल प्रणाली ने इस हमले को नाकाम कर दिया और हवाई हमले का सफलतापूर्वक जवाब दिया।


कब हुआ था हमला?

पाकिस्तान ने सुबह-सुबह अपनी फतेह-1 मिसाइल से भारत के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की। यह मिसाइल जम्मू एयर बेस और उधमपुर को टारगेट कर रही थी। लेकिन भारतीय सेना ने तुरंत बराक-8 मिसाइल लॉन्च कर दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही ध्वस्त कर दिया।


बराक-8: "बिजली" जैसी मारक क्षमता

‘बराक’ हिब्रू भाषा में बिजली को कहा जाता है, और इस नाम को इस्राइली कंपनी Israel Aerospace Industries (IAI) और भारत के DRDO द्वारा संयुक्त रूप से विकसित मिसाइल रक्षा प्रणाली को दिया गया है। इसे विशेष रूप से हवाई खतरों जैसे लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर, ड्रोन, क्रूज़ और बैलिस्टिक मिसाइलों से निपटने के लिए डिज़ाइन किया गया है।


बराक-8 की दमदार खूबियां

मारक दूरी : 70 से 100 किमी तक

उड़ान गति : मैक 2 (ध्वनि की गति से दोगुनी)

वारहेड वजन : 60 किलोग्राम (निकटता से विस्फोट करने वाला)

कुल वजन : 275 किलोग्राम

लंबाई : 4.5 मीटर 

360-डिग्री कवरेज : वर्टिकल लॉन्च के साथ 

मल्टी-टारगेट क्षमता : एक साथ कई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम 

रडार सीकर : सक्रिय रडार गाइडेंस सिस्टम

TVC सिस्टम : थ्रस्ट वेक्टर कंट्रोल से अधिक सटीकता


सेचुरेशन अटैक से भी निपटने में सक्षम

बराक-8 मिसाइल सेचुरेशन अटैक यानी जब दुश्मन एकसाथ कई मिसाइलें दागता है, ऐसे हमलों को एक साथ हैंडल करने में सक्षम है। इसकी दोहरे पल्स रॉकेट मोटर और टर्मिनल स्टेज थ्रस्ट सिस्टम इसे विशेष रूप से घातक बनाते हैं।


भारत-इजरायल रक्षा सहयोग की मिसाल

बराक-8 मिसाइल भारत और इजरायल के बीच रक्षा क्षेत्र में हुई साझेदारी का परिणाम है। यह मिसाइल सिस्टम केवल भारत की तकनीकी ताकत ही नहीं, बल्कि रणनीतिक साझेदारी की भी मिसाल है। इसे भारतीय नौसेना, वायुसेना और थलसेना तीनों में शामिल किया गया है।


पाकिस्तान को मिला स्पष्ट संदेश

इस घटना से यह साफ हो गया कि भारत अब किसी भी दुस्साहस का जवाब तुरंत और निर्णायक रूप से देने में सक्षम है। बराक-8 की सफलता ने न केवल सैन्य बलों में विश्वास बढ़ाया है बल्कि पाकिस्तान को एक कड़ा संदेश भी भेजा है – भारत अब सिर्फ प्रतिक्रिया नहीं देगा, बल्कि सटीक और प्रभावी जवाब देगा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment