नई दिल्ली। 15 दिन पहले पहलगाम की बैसरन घाटी में जो दर्द बोया गया था, अब उसका अंजाम आतंकियों को भुगतना पड़ा है। भारतीय सेना ने 6 मई की रात 1:05 से 1:30 बजे तक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और POK में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की।
इस हमले में जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर का पूरा कुनबा तबाह हो गया। अजहर की बहन, मौलाना कशफ का परिवार, अब्दुल रऊफ के पोते-पोतियां सभी मारे गए।
मैं भी मर जाता तो अच्छा होता : मसूद अजहर
एयर स्ट्राइक में मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और चार मुख्य आतंकी मारे गए। जैश-ए-मोहम्मद ने आधिकारिक बयान जारी कर इस बात की पुष्टि की। अजहर ने अपने बयान में कहा – “मैं भी मर जाता तो अच्छा होता...”
तीनों सेनाओं का मिशन सिंक्रनाइज़ अटैक
यह ऑपरेशन भारतीय वायुसेना, थलसेना और नौसेना द्वारा संयुक्त रूप से अंजाम दिया गया।
➡️ एयर-टू-सर्फेस मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया।
➡️ ड्रोन हमलों के जरिए सटीक टारगेटिंग की गई।
➡️ मरकज तैयबा जैसे हाई वैल्यू टारगेट भी निशाने पर रहे।
चश्मदीद का बयान: "पहले एक ड्रोन आया, फिर सब नष्ट हो गया"
पाकिस्तान के मुरीदके में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया,
“हम सो रहे थे, तभी एक ड्रोन आया। फिर तीन और आए और मस्जिदों पर हमला कर दिया। सब कुछ बर्बाद हो गया।”
लश्कर का कमांडर भी ढेर, हाफिज अब्दुल मलिक का अंत
इस ऑपरेशन में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर हाफिज अब्दुल मलिक भी मारा गया, जो मरकज तैयबा में छिपा बैठा था।
पहलगाम हमला: धर्म पूछकर की थी हत्याएं
➡️ 22 अप्रैल को पहलगाम के बैसरन घाटी में हमला हुआ था।
➡️ 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
➡️ आतंकी धर्म पूछकर सिर्फ हिंदू तीर्थयात्रियों को निशाना बना रहे थे।
Comments
Add Comment