Saturday , May , 10 , 2025

राजस्थान के यह किले है खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध

राजस्थान के यह किले है खूबसूरत नजारों के लिए प्रसिद्ध
दुनियाभर में भारत के राजस्थान को ऐतिहासिक किलों के लिए जाना जाता है। यहां पर कई किले ऐसे हैं, जिन्हें हर साल देखने के लिए लाखों की संख्या में पर्यटक आते है। इन सभी किलों का अपना अपना इतिहास है, वहीं  यहां से नजदीकी शहरों के नजारे भी काफी शानदार नजर आते हैं। राजस्थान के इन किलों को घूमना हर किसी के लिए एक  अनोखा और यादगार अनुभव जरूर होता है। इसी के चकते आज हम आपको कुछ बेहतरीन किलों के बारे में बताएंगे। 

जैसलमेर किला (Jaisalmer Fort) 
 
भारत के सबसे बड़े किलों में से एक जैसलमेर किला है। 1156 ईस्वी में जैसलमेर किला को राजा रावल जैसल के द्वारा बनाया गया था। जैसलमेर के सुनहरे रेगिस्तान के साथ साथ इसे अक्सर सोनार किला या फिर स्वर्ण किले के रूप में कहा जाता हैं। बतादें कि यह किला शहर से 76 मीटर ऊपर एक पहाड़ी है जहां यह  स्थित है। जैसलमेर किले की जो मुख्य विशेषताएं है वे है इसके चार भव्य प्रवेश द्वार, लक्ष्मीनाथ मंदिर, रॉयल पैलेस, जैसलमेर किला पैलेस संग्रहालय और विरासत केंद्र और व्यापारियों के महल। 

आमेर का किला (Amer Fort)
 
राजस्थान की राजधानी जयपुर में आमेर का किला स्थित है। यह किला राजस्थानी के लोक संगीत से आपको रूबरू कराता है। इसके साथ ही यह किला  अपनी सुंदरता से आपको मंत्रमुग्ध कर देता है। वहीं इस किले की नक्काशी काफी शानदार है,  जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे। बतादें कि, अरावली रेंज की एक पहाड़ी पर स्थित आमेर किले को राजस्थान के अन्य पहाड़ी किलों के साथ साथ यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल कर लिया गया है। इस किले में आप हाथी की सवारी भी कर सकते हैं। 

मेहरानगढ़ किला (Mehrangarh Fort)
 
'ब्लू सिटी' के नाम से जाने जानें वाला जोधपुर में स्थित मेहरानगढ़ किला है। यहां से आप  125 मीटर की ऊंचाई से जोधपुर सिटी को देखते हुए मेहरानगढ़ किले में आप अपनी ट्रिप को और शानदार बना सकते हैं। यह  किला आपको 'द डार्क नाइट राइज़' और 'आवारापन' जैसी कई फ़िल्मों में नजर आया होगा।

Comments

Add Comment