Friday , May , 02 , 2025

WAVES 2025: मुंबई में PM मोदी ने किया ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट का उद्घाटन, शाहरुख-दीपिका समेत सितारों ने बढ़ाया जलवा

WAVES 2025: मुंबई में PM मोदी ने किया ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट का उद्घाटन, शाहरुख-दीपिका समेत सितारों ने बढ़ाया जलवा

 नई दिल्ली। मुंबई में सिनेमा, तकनीक और संस्कृति का महासंगम देखने को मिला, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'WAVES 2025' का उद्घाटन किया। यह वर्ल्ड ऑडियो-विजुअल एंटरटेनमेंट समिट भारत को ग्लोबल रचनात्मकता के केंद्र में स्थापित करने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। चार दिन चलने वाले इस इवेंट में दुनिया के 100+ देशों के फिल्मकार, इनोवेटर्स और कलाकारों की मौजूदगी ने इसे वर्ल्ड लेवल प्लेटफॉर्म बना दिया।


भारतीय सिनेमा की 5 महान हस्तियों के सम्मान में डाक टिकट जारी

PM मोदी ने समिट के दौरान भारतीय सिनेमा की पांच दिग्गज हस्तियों—गुरुदत्त, प. भानुमति, राज खोसला, ऋत्विक घटक और सलिल चौधरी—के सम्मान में स्मारक डाक टिकट भी जारी किए। इससे भारतीय सिनेमा की विरासत को वैश्विक पहचान देने की दिशा में एक भावनात्मक और ऐतिहासिक पहल हुई।


WAVES—सिर्फ समिट नहीं, रचनात्मकता की लहर है: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में WAVES को ‘शॉर्ट फॉर्म’ न मानते हुए इसे "संस्कृति, रचनात्मकता और वैश्विक कनेक्टिविटी की लहर" बताया। उन्होंने कहा कि भारत अब "ग्लोबल टैलेंट" और "ग्लोबल क्रिएटिविटी" के संगम का मंच बन रहा है।


ऑस्कर से लेकर कान्स तक, भारतीय सिनेमा की वैश्विक सफलता

PM मोदी ने कहा, “पिछली सदी में भारतीय सिनेमा ने दुनिया भर में भारत को लोकप्रिय बनाया है।” उन्होंने राज कपूर की रूस में लोकप्रियता, सत्यजीत रे की कान्स फेस्टिवल में प्रतिष्ठा और हाल ही में फिल्म RRR की ऑस्कर जीत का जिक्र किया।


‘भारत में बनाओ, दुनिया के लिए बनाओ’—क्रिएटिव इकॉनॉमी में बड़ा अवसर

प्रधानमंत्री ने कहा, “यह 'भारत में सृजन करें, विश्व के लिए सृजन करें' का सही समय है।” उन्होंने रचनात्मक अर्थव्यवस्था (Creative Economy) को भारत की जीडीपी में एक नया योगदानकर्ता बताते हुए कहा कि फिल्म, गेमिंग, डिजिटल कंटेंट, म्यूजिक और फैशन जैसे क्षेत्र भारत को ऑरेंज इकोनॉमी का वैश्विक केंद्र बना सकते हैं।


सितारों की महफिल—शाहरुख, दीपिका, आलिया, रणबीर की मौजूदगी ने बढ़ाया क्रेज

WAVES के उद्घाटन समारोह में बॉलीवुड के कई सुपरस्टार्स ने शिरकत की। शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की मौजूदगी ने समिट को ग्लैमर और ग्लोबल अपील दोनों से भर दिया।


समिट में क्या खास

स्थान: जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर, मुंबई

अवधि: 1 से 4 मई 2025

भागीदारी: 100+ देशों के प्रतिनिधि

फोकस: फिल्म, गेमिंग, एनीमेशन, डिजिटल मीडिया, म्यूजिक, टेक्नोलॉजी

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment