Saturday , May , 10 , 2025

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में हाई अलर्ट, IPL 2025 सस्पेंड! BCCI का बड़ा फैसला – विदेशी खिलाड़ी लौटेंगे

ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में हाई अलर्ट, IPL 2025 सस्पेंड! BCCI का बड़ा फैसला – विदेशी खिलाड़ी लौटेंगे

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिखने लगा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मौजूदा हालात को देखते हुए IPL 2025 को अनिश्चितकाल के लिए सस्पेंड करने का फैसला लिया है। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान किया जाएगा।


ऑपरेशन सिंदूर के बाद देश में हाई अलर्ट

22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके बाद भारत द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और PoK में की गई मिसाइल स्ट्राइक के बाद देश में सुरक्षा व्यवस्था बेहद संवेदनशील हो गई है। इसके जवाब में पाकिस्तान द्वारा ड्रोन और मिसाइल हमले की कोशिशों ने हालात और गंभीर कर दिए।


धर्मशाला में खेला जा रहा मैच बीच में रोका गया

इसका असर IPL के 58वें मैच पर भी पड़ा। पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में हो रहे मुकाबले को बीच में ही रोक दिया गया। इसके बाद से ही लीग को स्थगित करने की अटकलें तेज हो गई थीं, जिसे अब BCCI ने पुष्टि कर दिया है।


विदेशी खिलाड़ियों की वापसी होगी

BCCI अधिकारियों के मुताबिक, कई विदेशी खिलाड़ियों ने अपने देश लौटने की इच्छा जताई थी, खासकर सुरक्षा चिंताओं के चलते। अब बोर्ड उन्हें और उनके परिवारों को जल्द से जल्द सुरक्षित देश वापस भेजने की तैयारी में है।


BCCI अधिकारी बोले – युद्ध के साए में क्रिकेट उचित नहीं

BCCI के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को बताया,

“यह अच्छा नहीं लगता कि जब देश युद्ध जैसी स्थिति से गुजर रहा हो, तब क्रिकेट खेला जाए। खिलाड़ियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है।”


अब तक 57 मैच हो चुके, 16 बाकी

IPL 2025 में अब तक 57 मैच खेले जा चुके हैं। 58वां मैच धर्मशाला में रोक दिया गया।  इस सीजन में कुल 74 मैच प्रस्तावित थे और फाइनल 25 मई को कोलकाता में होना था। अब इन बचे हुए मैचों का नया शेड्यूल बाद में तैयार किया जाएगा।


क्या फिर UAE जाएगा IPL?

2021 में भी ऐसा ही उदाहरण सामने आया था जब कोरोना के चलते IPL को बीच में रोका गया था और बचे हुए मैच UAE में कराए गए थे। इस बार भी ऐसा ही कुछ दोहराए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment