Friday , May , 17 , 2024

बाजार गिरावट पर खुला लेकिन तुरंत बढ़त दिखाई, सेंसेक्स 74600 के पार

बाजार गिरावट पर खुले लेकिन तुरंत बढ़त दिखाई, सेंसेक्स 74600 के पार

भारतीय शेयर बाजार एक दिन की छुट्टी के बाद खुले हैं और इसमें गिरावट के साथ शुरुआत हुई है। हालांकि बाजार खुलते ही खरीदारी बढ़ रही है और सेंसेक्स-निफ्टी गिरावट के दायरे से बढ़कर तेजी के दायरे में चले गए है। बाजार खुला लाल निशान में लेकिन ओपनिंग हुई और मार्केट खुलते ही लिवाली के सपोर्ट से ये बढ़त दिखाने लगा। बैंक निफ्टी, फाइनेंशियल सर्विसेज, एफएमसीजी, ऑयल एंड गैस सेक्टर, ऑटो, पीएसयू बैंक के सेक्टर्स में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

 

गिरावट में ओपनिंग के तुरंत बाद बाजार तेजी में लौटे

 

बीएसई का सेंसेक्स 133.36 अंकों या 0।18 फीसदी की तेजी के साथ 74,616 पर आ गया है और एनएसई का निफ्टी 47.15 अंक या 0.21 फीसदी चढ़कर 22,652 के लेवल पर आ गया है। 

 

कैसी रही बाजार की ओपनिंग

 

बीएसई का सेंसेक्स 91.05 अंक या 0.12 फीसदी की गिरावट के साथ 74,391 के लेवल पर ओपनिंग हुई है और एनएसई का निफ्टी 37 अंक या 0.16 फीसदी गिरकर 22,567 के लेवल पर खुला है। 

 

निफ्टी के शेयरों का अपडेट

 

निफ्टी के 50 में से 32 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं और 18 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी का टॉप गेनर है पावरग्रिड जो 2.30 फीसदी ऊपर है। बीपीसीएल 1.78 फीसदी, ग्रासिम 1.53 फीसदी और एमएंडएम 1.36 फीसदी चढ़े हैं। गिरने वाले शेयरों में कोटक महिंद्रा बैंक टॉप लूजर है जो 3.95 फीसदी टूटा है। इसके अलावा हिंडाल्को, मारुति, एचडीएफसी लाइफ और टाटा कंज्यूमर के शेयरों में गिरावट है।

सेंसेक्स के शेयरों की तस्वीर

 

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 19 शेयरों में उछाल है और 11 शेयरों में गिरावट दिख रही है। चढ़ने वाले शेयरों मे पावरग्रिड, एमएंडएम, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, नेस्ले, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, एसबीआई, टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एचयूएल, आईटीसी, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, एचसीएल टेक, रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में बढ़त देखी जा रही है। 

 

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन

 

बीएसई का मार्केट कैपिटलाइजेशन 407.80 लाख करोड़ रुपये पर आ गया है कि जो कि तेजी के समय 408 लाख करोड़ रुपये के ऐतिहासिक शिखर पर चला गया था। सुबह 9.35 बजे बीएसई पर 2986 शेयरों में ट्रेड देखा जा रहा है जिसमें से 1810 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं। 1051 शेयरों में गिरावट देखी जा रही है जबकि 125 शेयर बिना किसी बदलाव के साथ कारोबार कर रहे हैं। 114 शेयरों पर अपर सर्किट लगा हुआ है और 38 शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है। 135 शेयरों में 52 हफ्तों का उच्च स्तर देखा जा रहा है और 8 शेयर एक साल के निचले स्तर पर चले गए हैं।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment