Thursday , May , 16 , 2024

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापिस लेने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, रामभक्त और देश भक्त छोड़ रहे कांग्रेस का साथ

इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन वापिस लेने पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, रामभक्त और देश भक्त छोड़ रहे कांग्रेस का साथ

भोपाल। इंदौर में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी के नामांकन वापस लेने पर सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। मंत्री सारंग ने कहा कि कांग्रेस को अब अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत है। जीतू पटवारी ने जब से मध्यप्रदेश कांग्रेस की कमान संभाली है तब से ही हर दिन कांग्रेस नेता पार्टी का साथ छोड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पटवारी इंदौर से ही हैं और प्रत्याशी भी उसी शहर से हैं, ऐसे में जीतू पटवारी को तत्काल अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना चाहिए। 


मंत्री सारंग ने कांग्रेस प्रत्याशी बम के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकास और जनकल्याण की नीति का परिणाम है। देश का प्रत्येक नागरिक मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिये जुटा हुआ है। उन्होंने कहा कि राम भक्त और राष्ट्र भक्त कांग्रेस का साथ छोड़ रहे हैं। जो देशभक्त हैं वो भाजपा और मोदी के साथ हैं।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment