Friday , May , 17 , 2024

मई के महीने की राहत भरी शुरुआत, 6 मई से फिर बारिश की संभावना

मई के महीने की राहत भरी शुरुआत, 6 मई से फिर बारिश की संभावना

भोपाल। मई के महीने की शुरुआत हो चुकी है लेकिन इस सीजन में मौसम का अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। मार्च से लेकर अभी तक महज कुछ ही दिन ऐसे निकले हैं जब अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा हो। भोपाल में गर्मी का जो ट्रेंड रहा है अभी तक वह देखने को नहीं मिला है। इस साल एक के बाद एक लगातार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रिय होने से तापमान पर ब्रेक लगा हुआ है और पर 40 डिग्री से कम रहा है। बुधवार को मई के महीने की शुरुआत भी राहत भरी रही। महीने के पहले दिन अधिकतम तापमान 38.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज किया गया। 


मौसम विभाग के अनुसार मध्यप्रदेश में अभी तीन-चार दिन तक मौसम शुष्क ही रहेगा हालांकि बहुत ज्यादा तापमान में वृद्धि अभी नहीं होगी। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन अभी ज्यादा एक्टिव नहीं है। 5 मई से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर मध्यप्रदेश पर दिखाई दे रहा है। इसके प्रभाव से पूर्वी और पश्चिम मध्य प्रदेश में बारिश और आंधी की संभावना जताई जा रही है और तापमान में फिर से गिरावट होगी। पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भोपाल में भी बारिश हो सकती है।  प्रदेश में सिस्टम का असर जाने पर मई के दूसरे सप्ताह में 10 तारीख के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment