Saturday , May , 04 , 2024

प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, अगले 3 दिन बारिश और ओले का अलर्ट

प्रदेश में लगातार बदल रहा मौसम का मिजाज, अगले 3 दिन बारिश और ओले का अलर्ट

भोपाल। इस साल अप्रैल के महीने में मौसम का मिजाज लगातार बदलता हुआ देख रहा है। प्रदेश के कुछ हिस्से इन दिनों बारिश आंधी और ओलावृष्टि की चपेट में है तो कई हिस्सों में तेज धूप और उमस से लोग लोग जूझते हुए दिख रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश और ओले गिरे तो वहीं बुधवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मौसम शुष्क रहा और पारा चढ़ कर 41 डिग्री से ऊपर पहुंच गया। भोपाल में दिन का तापमान 39.3 डिग्री दर्ज किया गया वहीं शाम को मौसम में बदलाव दिखा और रांत का तापमान मंगलवार के मुकाबले लुढ़ककर 0.3 डिग्री की गिरावट के साथ 22.9 पर पहुंच गया।


मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिन प्रदेश में बारिश और ओले गिरने की संभावना है इसके चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इस वक्त एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है,साथ ही उत्तर पश्चिमी यूपी के ऊपर एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है।इसके अलावा मध्य महाराष्ट्र में भी एक चक्रवाती घेरा बना हुआ है इसका असर अगले दो-तीन दिन प्रदेश में देखने को मिलेगा जिसके चलते कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्ना में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है वहीं भोपाल, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, शाजापुर और आगर-मालवा में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ेंगी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment