Friday , May , 17 , 2024

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला, जाने बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों को मिलेगी पिच से मदद

IPL में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला, जाने बल्लेबाज बरसाएंगे रन या गेंदबाजों को मिलेगी पिच से मदद

लक्ष्य का पीछा करते हुए भटकने वाली सनराइजर्स हैदराबाद शीर्ष पर काबिज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल 2024 में अपने अभियान को ढर्रे पर लाना चाहेगी। रॉयल्स का प्लेऑफ में स्थान लगभग पक्का है लेकिन सनराइजर्स के लिये इस मैच में बहुत कुछ दाव पर है। कुछ दिन पहले तक शानदार फॉर्म में चल रही सनराइजर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली हार का खामियाजा भुगतना पड़ा है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम पर होगा।


कैसी होगी हैदराबाद की पिच?

हैदराबादा में अभी तक इस सीजन तीन मैच हुए हैं। पहले मैच में पाटा विकेट पर 500 से ज्यादा रन बन गए लेकिन उसके बाद से गेंदबाजों के लिए भी मदद है। गेंद पिच पर फंस कर आ रही है और इसकी वजह से रन बनाना आसान नहीं है। इस मैच में उम्मीद की जा रही है कि पिच पूरी तरह सपाट होगी। सपाट पिच पर खेलना ही हैदराबाद की मजबूती भी है। ऐसे में ऐसा पिच देखने को मिल सकता है जहां 200 से ज्यादा रन आसानी से बन जाए।


राजस्थान का हर खिलाड़ी लय में

सनराइजर्स बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा पर काफी निर्भर है। दोनों के फ्लॉप होने पर सनराइजर्स की पारी भी चरमरा जाती है। एडेन माक्ररम को अब अपने चिर परिचित फॉर्म में लौटना होगा जिनका बल्ला अभी तक खामोश रहा है। दूसरी ओर रॉयल्स का अब तक का सफर बेदाग रहा है। पहले सत्र की विजेता टीम ने हर प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ उम्दा प्रदर्शन किया है और 16 अंक लेकर शीर्ष पर है। उसके पास जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल और कप्तान संजू सैमसन जैसे फॉर्म में चल रहे बल्लेबाज हैं। गेंदबाजी में उनके पास युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट का अनुभव और आवेश खान तथा संदीप शर्मा का जोश है ।


इस प्रकार हैं दोनों टीमें

राजस्थान रॉयल्स: संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, शुभम दुबे, शिम्रोन हेटमायर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, टॉम कोहलर-कैडमोर, रियान पराग, रोवमैन पॉवेल, कुणाल सिंह राठौड़, रविचंद्रन अश्विन, डोनोवन फरेरा, अवेश खान, ट्रेंट बोल्ट , नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आबिद मुश्ताक, तनुश कोटियन।


सनराइजर्स हैदराबाद: पैट कमिंस (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), ऐडन मार्करम, अब्दुल समद, नीतिश रेड्डी, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, मयंक मार्कंडेय, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह , ग्लेन फिलिप्स, राहुल त्रिपाठी, वाशिंगटन सुंदर, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को यानसेन, आकाश महाराज सिंह और मयंक अग्रवाल। मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment