Saturday , May , 04 , 2024

पीएम मोदी का आज भोपाल में भव्य रोड शो, ट्रैफिक पुलिस ने डाइवर्ट किए शहर के मार्ग, राजधानी बनी छावनी

पीएम मोदी का आज भोपाल में भव्य रोड शो, ट्रैफिक पुलिस ने डाइवर्ट किए शहर के मार्ग, राजधानी बनी छावनी

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरे चरण को वोटिंग से पहले रोड शो करने जा रहे हैं। जबलपुर के बाद अब राजधानी भोपाल में आज पीएम मोदी, एक किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। 26 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान है, जिसमें मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद लोकसभा क्षेत्रों में वोटिंग होगी।


पीएम मोदी का रोड शो पुरानी विधानसभा के सामने से शुरू होगा और रोशनपुरा चौराहे से होते हुए एपेक्स बैंक प्वाइंट के पास खत्म होगा। रोड शो ऐसे इलाके में रखा गया है, जहां से पुराने और नए भोपाल दोनों क्षेत्रों को कवर किया जा सके। भोपाल लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीब एक घंटे का 1 किमी लंबा रोड शो करेंगे। प्रशासन को अनुमान है कि प्रधानमंत्री की लोकप्रियता को देखते हुए शहर में काफी भीड़ उमड़ सकती है। इस भीड़ से जाम जैसे हालात पैदा हो सकते हैं। इसी कारण को देखते हुए प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर भोपाल नगरीय यातायात पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव करते हुए कुछ रास्ते डायवर्ट कर दिए हैं।


इन रास्तों को किया गया डायवर्ट

माता मंदिर से रोशनपुरा और रोशनपुरा से लिली टाकिज चौराहा जाने वाले वाहनों को माता मंदिर से गीतांजलि चैराहा होते हुए डिपो चौराहा से स्मार्टसिटी रोड होते हुए पॉलीटेक्निक चैराहे पर आना—जाना होगा। इसके अलावा न्यू मार्केट के रंगमहल टॉकीज से लिली टॉकीज आने—जाने वाले वाहन रंगमहल से पलास तिराहा, केएल प्रधान, मछली घर, खटला पुरा, पीएचक्यू से लिली टाकिज की ओर जा सकेंगे। रंगमहल चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बाणगंगा, मछलीघर, खटलापुरा, पी.एच.क्यू. तिराहा, लिली टॉकीज होते हुये भारत टॉकीज की ओर जा सकेंगे। टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली मिनी बसें एवं बड़ी बसें माता मंदिर लिंक रोड नंबर02 से होते हुए अर्जुन नगर (परशुराम चौराहा) 1250 चैराहा से बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, ई.ओ.डब्ल्यू ऑफिस के सामने, केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-1, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चैराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुए अपने स्थान तक जा सकेगी।


भारी वाहनों के लिए अलग रूट

सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन आवश्यकतानुसार नरसिंहगढ़ तिराहे से लालघाटी वीआईपी रोड पॉलीटेक्निक से गांधी पार्क, माता मंदिर रंगमहल से भारत टॉकिज हमीदिया रेाड पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। जबकि सभी अनुमति प्राप्तमाल वाहक भारी वाहनों का प्रवेश उपरोक्त सम्मेलन स्थल की ओर आने वाले रास्तों डीबी मॉल तिराहे से जेल मुख्यालय रोटरी की ओर, लिली चौराहे से पुलिस मुख्यालय की ओर, रंगमहल से कन्ट्रोल रूम तिराहा तक तथा रोशनपुरा तिराहे से माता मंदिर तक प्रतिबंधित रहेगा।


राजधानी बनीं छावनी

राजधानी भोपाल छावनी में तब्दील हो चुका है। भारतीय पुलिस सेवा के 30 अधिकारी और मध्य प्रदेश पुलिस के 2 हजार से ज्यादा जवान पीएम मोदी को सुरक्षा घेरा प्रदान करेंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था एडीजी चंचल शेखर और 30 आइपीएस अधिकारियों की देखरेख में होगी।


ऐसी होगी सुरक्षा

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपीजी के स्पेशल कमांडो तीन सुरक्षा चक्र में तैनात रहेंगे। बाहर के सुरक्षा घेरे में स्थानीय पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। दिल्ली से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के अधिकारियों का दल राजधानी भोपाल पहुंच चुका है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment