Saturday , May , 04 , 2024

मध्यप्रदेश में 2019 की तुलना में 8% कम हुई वोटिंग, जानिए किस सीट पर कितना घटा मतदान?

मध्यप्रदेश में 2019 की तुलना में 8% कम हुई वोटिंग, जानिए किस सीट पर कितना घटा मतदान?

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण के रण में 6 लोकसभा सीटों सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा में मतदान हुआ। राजनीतिक दलों के साथ निर्वाचन आयोग के मतदान बढ़ाने के प्रयासों के बाद भी मतदान का प्रतिशत 2019 की तुलना में 8% कम 67.04 फीसदी ही रहा। 2019 के लोकसभा चुनाव में इन्हीं 6 सीटों पर 75.07% मतदान हुआ था। सबसे ज्यादा वोटिंग छिंदवाड़ा में 79.18% और सीधी में सबसे कम 55.19% हुई है। यहां भी 2019 की तुलना में मतदान कम है। छिंदवाड़ा में 3.21 फीसदी तो सीधी में 13.31% कम मतदान हुआ है। शहडोल में 11 तो जबलपुर में 8.91 फीसदी कम वोटिंग हुई है। 

चुनाव आयोग गर्मी को मान रहा कारण
मतदान कम होने का कारण राजनीतिक दल मतदाताओं की उदासीनता को बता रहे हैं। निर्वाचन आयोग गर्मी के कारण मतदान कम होने की बात कह रहा है। एक्सपर्ट मतदान कम होने पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। एक्सपर्ट का कहना है कि चुनाव आयोग और दल विश्लेषण कर अगले चरण में मतदान प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास करें। एमपी के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का कहना है कि गर्मी के कारण मतदान कम हुआ है। प्रदेश में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ।  

2024 में पिछले चुनाव से किस सीट पर कितना कम हुआ मतदान 

लोकसभा सीट

2024

2019

कितना कम

छिंदवाड़ा

79.18 

82.39

3.21

बालाघाट

73.18

77.61 

4.43

मंडला

72.49 

77.76

5.79

शहडोल    

63.73  

74.73  

11

जबलपुर

60.52 

69.43

8.91

सीधी 

55.19 

68.50  

13.31


छह सीटों पर 47 विधानसभा सीटें
लोकसभा चुनाव की 6 सीटों पर विधानसभा की 47 सीटें आती हैं। अमरवाड़ा में सबसे ज्यादा 83.02, चुन्नारदेव में 81.22 और चौरई में 79.94 फीसदी मतदान हुआ। चुरहट में 49.41, सीधी में 59.57 और सिहावल में 51.43 फीसदी वोटिंग हुई। बैहर में 75.54, लांजी में 72.00 और परसवाड़ा में 66.34 फीसदी मतदान हुआ।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment