Wednesday , May , 01 , 2024

प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, कल से लगेगी बारिश की झड़ी

प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, कल से लगेगी बारिश की झड़ी

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला बना हुआ है। अप्रैल माह के पहले पखवाड़े से शुरू हुई बारिश ने लगातार 11 दिन तक बरस कर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। वहीं पिछले दो दिनों से प्रदेश में गर्मी और उमस बनी हुई है। बुधवार को प्रदेश के 9 शहरों में तापमान 40 डिग्री से भी ज्यादा दर्ज किया गया। इसमें 41.7 डिग्री तापमान के साथ धार प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा वहीं भोपाल में तापमान 39 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया।


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके असर से शुक्रवार से एक बाए फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके प्रभाव से भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, झाबुआ, रतलाम, धार, खंडवा, सीहोर, देवास, हरदा, राजगढ़, गुना, बुरहानपुर अशोक नगर और विदिशा सहित प्रदेश के 21 जिलों में बादल छाएंगे और बारिश होगी। गौरतलब है कि प्रदेश में अप्रैल माह में बारिश होने का जो ट्रेंड बना हुआ है वह लगातार 11 साल भी बरकरार रहा। इस महीने बारिश और बादल छाने की वजह से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला फिलहाल थमा हुआ है और शुक्रवार को बारिश का दौर शुरू होने से गर्मी और उमस से लोगों को एक बार फिर राहत मिल सकती है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment