Friday , May , 03 , 2024

मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, कल से फिर बारिश के आसार

मध्यप्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, कल से फिर बारिश के आसार

भोपाल। प्रदेश में अप्रैल के महीने में बारिश ने कई रिकॉर्ड तोड़े हैं। अप्रैल में 11 दिनों तक लगातार बारिश होने से गर्मी का अहसास ही नहीं हो पाया। पिछले 3-4 दिनों से पड़ रही तेज गर्मी के बाद एक बार फिर प्रदेश का मौसम बदला हुआ नजर आने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार कल से एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जिसका असर प्रदेश पर भी दिखाई देगा। इसके असर से प्रदेश में 21 अप्रैल से 3 दिन तक बारिश का दौर रहेगा। इस दौरान भोपाल,इंदौर,उज्जैन,ग्वालियर और जबलपुर में बारिश और आंधी चलने की संभावना है।


बता दे कि पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में गर्मी का प्रचंड रूप देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को इंदौर,उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, इंदौर, खरगोन, रीवा, सतना, दमोह, उज्जैन, शाजापुर, सागर और बैतूल सहित प्रदेश के 19 जिलों का तापमान 40 डिग्री से ज्यादा दर्ज किया गया। इनमें धार,गुना और नौगांव में तापमान 41 डिग्री से भी ऊपर रहा। दिन भर तेज गर्मी के साथ ही प्रदेश में रात का तापमान भी सामान्य से अधिक रहा। ऐसे में पश्चिमी विक्षोभ के चलते बारिश होने से प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से आंशिक राहत मिल सकती है।

Deepak Singh

Deepak Singh

deepak@newsworld.com

Comments

Add Comment