Thursday , May , 09 , 2024

3 युवा खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार, IPL 2024 में किया है जबरदस्त प्रदर्शन

3 युवा खिलाड़ी जो बन सकते हैं भारतीय टीम के अगले सुपरस्टार, IPL 2024 में किया है जबरदस्त प्रदर्शन

आईपीएल 2024 में हर एक साल कई सारे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलता है और ये युवा खिलाड़ी अपने परफॉर्मेंस से सबको काफी प्रभावित करते हैं। कुछ खिलाड़ी उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं लेकिन कुछ प्लेयर इतना ज्यादा प्रभावित करते हैं कि उन्हें इंडियन टीम में भी जगह मिल जाती है। हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे प्लेयर इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं। आईपीएल के इस सीजन भी कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो आगे चलकर भारतीय टीम के लिए सुपरस्टार प्लेयर बन सकते हैं। हम आपको ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।


1.शशांक सिंह (पंजाब किंग्स)

शशांक सिंह ने आईपीएल 2024 में जबरदस्त परफॉर्मेंस के दम पर काफी सुर्खियां बटोरी हैं। हर कोई उनके बारे में ही बात कर रहा है। उन्होंने केकेआर के खिलाफ मैच में सिर्फ 28 गेंद पर 2 चौके और 8 छक्के की मदद से 68 रनों की नाबाद पारी खेली। ओवरऑल शशांक सिंह अभी तक 9 मैचों में 263 रन बना चुके हैं और सबसे खास बात ये रन उन्होंने 260 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। इसी वजह से उनको भी आगे चलकर भारतीय टीम में जगह मिल सकती है।


2.मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स)

मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी पेस से सनसनी मचा दी है। ये उनका पहला ही आईपीएल सीजन है लेकिन उन्होंने जिस तरह की स्पीड से अभी तक गेंदबाजी की है, उन्हें भारतीय क्रिकेट में अगली बड़ी चीज कहा जा रहा है। वो इस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज हैं। हालांकि इंजरी की वजह से वो अभी तक सिर्फ 3 ही मैच खेल पाए हैं, जिसमें 6 विकेट लिए हैं। आगे के मैचों में बेहतर प्रदर्शन करके वो इंडियन टीम की दावेदारी पेश कर सकते हैं।


3.आशुतोष शर्मा (पंजाब किंग्स)

आशुतोष शर्मा पहली बार आईपीएल का हिस्सा बने हैं और अब तक खेले सिर्फ तीन मैचों में ही उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर सभी को अपना दीवाना बना लिया है। आशुतोष 39.75 की औसत और 189.28 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में आगे भी अगर आशुतोष का प्रदर्शन इसी तरह जारी रहता है, तो उनके लिए जल्द ही भारतीय टीम से भी बुलावा आ सकता है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment