Sunday , May , 05 , 2024

दूसरे चरण की वोटिंग से एक रात पहले आज भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह, मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पार्टी नेताओं के देंगे मंत्र

दूसरे चरण की वोटिंग से एक रात पहले आज भोपाल पहुंचेंगे अमित शाह, मतदाता प्रतिशत बढ़ाने पार्टी नेताओं के देंगे मंत्र

भोपाल। मध्यप्रदेश में पहले चरण में हुई कम वोटिंग के बाद अब भाजपा पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। राज्य में दूसरे चरण के मतदान से ठीक एक रात पहले केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह भोपाल आ रहें है। इस दौरान शाह पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर कल होने वाले दूसरे चरण के मतदाता में कैसे वोटिंग बढ़ाई जाएगा इसको लेकर चर्चा करेंगे।


होटल ताज़ में ही रात्रि विश्राम करेंगे शाह 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज देर रात 10:10 बजे भोपाल पहुंचने वाले है। स्टेट हैंगर से सीधे ताज होटल पहुंच कर शाह कम वोटिंग को लेकर प्रदेश के नेताओं के साथ बैठक कर वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने आवश्यक दिशा निर्देश देंगे। बैठक के बाद शाह होटल ताज़ में ही रात्रि विश्राम भी करेंगे। 


7.5 प्रतिशत कम हुई वोटिंग 

दरअसल मध्यप्रदेश में पहले चरण में 6 लोकसभा सीटों पर 2019 के चुनाव के मुकाबले काफी कम मतदान हुआ है। अब राजनीतिक दल इस बात से घबराए हुए हैं कि आखिर 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले 2024 में हुए चुनाव में 7.5 प्रतिशत कम वोटिंग क्यों हुई। कम मतदान ने बीजेपी की चिंता को बढ़ा दिया है, वहीं कांग्रेस को इसमें अपने लिए हल्की आस नज़र आ रही है।


छिंदवाड़ा में कम वोटिंग ने भाजपा को चौंकाया 

भाजपा के लिए नाक का सवाल बनी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट में कम मतदान होना पार्टी नेताओं को चौंका रहा है। छिंदवाड़ा में पूर्व में हुए चुनाव का आंकलन किया जाए तो पता चलता है कि जब-जब इस क्षेत्र में मतदान बढ़ा है तो बीजेपी का वोट प्रतिशत बढ़ा है। लेकिन इस बार कम मतदान होने से भाजपा संशय में है। 2009 में 71.86 फीसदी मतदान हुआ था, कांग्रेस जीती थी। 


इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

जबलपुर लोकसभा सीट पर 60.52% मतदान हुआ है, जबकि 2019 में यहां 69.43% मतदान हुआ था। शहडोल में 64.11% मतदान हुआ है। 2019 में यहां 74.73 प्रतिशत मतदान हुआ था। सीधी में इस बार 56.18% मतदान हुआ है, जबकि 2019 में यहां 69.50 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बालाघाट में 72.66 प्रतिशत मतदान हुआ है, 2019 की स्थिति में यहां 77.61 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। मंडला में 72.92% वोटिंग हुई, 2019 में यहां मतदान 77.76% हुआ था।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment