Saturday , May , 04 , 2024

‘स्व. सरदार सुच्चा सिंह घुम्मन जी स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट’ का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ

‘स्व. सरदार सुच्चा सिंह घुम्मन जी स्मृति नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट’ का मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने किया शुभारंभ

इंदौर। महाराजा यशवंत राव क्रिकेट क्लब द्वारा स्व. सरदार सुच्चा सिंह घुम्मन जी की स्मृति में नाईट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। मध्यप्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार 24 अप्रैल को किया। इस दौरान विश्व के महान क्रिकेटर भारत रत्न प्राप्त सचिन तेंदुलकर का केक काट कर जन्मदिन भी मनाया गया। इस दौरान डिजिआना ग्रुप के चीफ मैंनेजिंग डायरेक्टर सुखदेव सिंह घुम्मन, मैंनेजिंग डायरेक्टर तेजिंदर घुम्मन, संजय जगदले, अमिताभ विजयवर्गीय, देवाशीष निलोसे समेत युवा क्रिकेटर मौजूद रहे।

 


बतादें टूर्नामेंट में ए ग्रेड की 18 टीमों ने हिस्सा लिया है। शहर के 5 से 6 मैदानों पर प्रतियोगिता के मैच आयोजित किए जाएंगे। सेमीफाइनल और फाईनल मुकाबला दूधिया रौशनी में खेला जाएगा। विजेता टीम को 1 लाख 1 हजार रुपए और साथ में ट्रॉफी इनाम के रूप पर दी जाएगी, वहीं उप विजेता टीम को 51 हजार रुपए और ट्रॉफी पुरस्कार के रूप में दी जाएगी। वहीं टूर्नामेंट में बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर और बेस्ट ऑल राउंडर को भी पुरस्कार दिए जाएंगे। साथ ही प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच को भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Sanju Suryawanshi

Sanju Suryawanshi

sanju.surywanshi1@gmail.com

Comments

Add Comment