Saturday , May , 04 , 2024

दिल्ली कैपिटल्स 4 रन से जीता, काम आई ऋषभ पंत की जुझारू पारी; आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

दिल्ली कैपिटल्स 4 रन से जीता, काम आई ऋषभ पंत की जुझारू पारी; आखिरी गेंद तक बना रहा रोमांच

दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुजरात टाइटंस (GT) को 4 रन से हरा दिया। दिल्ली की जीत में कप्तान ऋषभ पंत की 88 रन की पारी काम आई। यह मुकाबला आखिरी बॉल तक चला। गुजरात की तरफ से साई सुदर्शन ने 63 रन बनाए। आखिरी में राशिद खान ने 21 रन बनाए लेकिन वह गुजरात टाइटंस को जीत नहीं दिला पाए। 

इससे पहले गुजरात ने टॉस जीत लिया और गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 224 रन बना डाले। गुजरात के सामने 225 रन का टारगेट सेट किया। दिल्ली की तरफ से कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार 88 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके और 8 छक्के जड़ें। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 66 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 4 छक्के लगाए। ऋषभ पंत ने आखिरी ओवर में 31 रन बना डाले। गुजरात ने 100 रन पर 3 विकेट गंवा दिए। कप्तान शुभमन गिल 6 रन बनाकर आउट हो गए। ऋद्धिमान साहा 39 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद आए अजमत्तउल्लाह उमरजई एक रन बनाकर आउट हुए।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment