Friday , May , 03 , 2024

शेयर बाजार में बंपर तेजी! ऑल टाइम हाई खुले सेंसेक्स-निफ्टी, बनाया ये रेकॉर्ड

शेयर बाजार में बंपर तेजी! ऑल टाइम हाई खुले सेंसेक्स-निफ्टी, बनाया ये रेकॉर्ड

नई दिल्ली। शेयर बाजार ने आज इतिहास रच दिया है। बाजार की शानदार शुरुआत हुई है। सेंसेक्स-निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई पर खुले हैं। सेंसेक्स आज 537 अंकों के उछाल के साथ 74,413 अंकों के स्तर पर खुला है। वहीं निफ्टी 157 अंकों की बढ़त के साथ 22,592 अंकों पर खुला है। सेंसेक्स ने 74,501 का नया रिकॉर्ड हाई है। वहीं, निफ्टी भी 157 अंक चढ़कर 22,592 का ऑल टाइम हाई बनाया है। सेंसेक्स के सभी 30 शेयर में तेजी देखने को मिल रही है। शेयर बाजार में आज कई स्टॉक्स में तेजी देखने को मिल रही है। हिंडाल्को में 1.89 फीसदी, पावर ग्रिड में 1.39 और एक्सिस बैंक में 1.38 फीसदी एचडीएफसी बैंक में 2.55 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। निफ्टी में इंडसइंड और सन फार्मा में ही गिरावट देखी जा रही है। बाजार में आज ज्यादातर शेयरों में तेजी है।


कल गिरा था बाजार

इससे पहले कल यानी बुधवार को दलाल स्‍ट्रीट में लगातार दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली थी। विदेशी बाजारों में मिले-जुले रुख के बीच निवेशकों ने बैंक और ऑटो कंपनियों की अगुआई में चुनिंदा शेयरों में मुनाफावसूली की थी। इससे बीएसई का सेंसेक्‍स 27.09 अंक टूट गया था। वहीं 30 शेयरों वाला यह संवेदी सूचकांक 0.04 फीसदी फिसलकर 73876.82 अंक पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 74151.21 अंक तक गया था। वहीं, नीचे में इसने 73757.23 अंक तक गोता लगाया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 18.65 अंक यानी 0.08 फीसदी की गिरावट के साथ 22434.65 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी के 50 शेयरों में से तीस नुकसान में रहे।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment