Thursday , May , 02 , 2024

छिंदवाड़ा में मतदान से पहले खेला: महापौर विक्रम अहाके ने नकुलनाथ के लिए मांगे वोट, जानिए कैसे हुआ हृदय परिवर्तन

छिंदवाड़ा में मतदान से पहले खेला: महापौर विक्रम अहाके ने नकुलनाथ के लिए मांगे वोट, जानिए कैसे हुआ हृदय परिवर्तन

भोपाल। मध्यप्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा देश की हॉट सीटों में शुमार है। 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे मतदान शुरू होने से पहले छिंदवाड़ा में बड़ा खेला हो गया। 18 दिन पहले कांग्रेस छोड़कर भाजपा ज्वाइन करने वाले छिंदवाड़ा के महापौर विक्रम अहाके ने पलटी मार ली। और मतदान से ठीक पहले वीडियो संदेश जारी कर कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के पक्ष में मतदान करने की अपील कर दी। 


छिंदवाड़ा महापौर विक्रम अहाके का वीडियो संदेश शुक्रवार को सुबह से ही सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। जिसमें वह कांग्रेस प्रत्याशी नकुलनाथ के लिए वोट मांग रहे हैं। महापौर विक्रम अहाके ने कहा कि मैं उस व्यक्ति को धोखा नहीं दे सकता, जिसने छिंदवाड़ा का विकास किया है।  

भाजपा में जाकर घुटन हो रही थी: अहाके
विक्रम अहाके ने जारी वीडियो में कहा कि बीजेपी में जाने के बाद से मैं घुटन महसूस कर रहा था। मतदाताओं से क्षमा मांगते हुए कहा, हाथ जोड़कर विनती करता हूं की छिंदवाड़ा के भविष्य के लिए आप सब नकुलनाथ जी को वोट करें। 

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment