Thursday , May , 02 , 2024

गुरुवार को प्रदेश में पारे में आया उछाल, अधिकतम तापमान 42 डिग्री पारा

गुरुवार को प्रदेश में पारे में आया उछाल, अधिकतम तापमान 42 डिग्री पारा

भोपाल। गुरुवार को पूरे प्रदेश में गर्मी का भीषण प्रकोप देखने को मिला। उज्जैन, बैतूल, गुना, ग्वालियर, धार, इंदौर, नर्मदापुरम, खंडवा और खरगोन सहित 20 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया। प्रदेश में खंडवा 42.1 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म शहर रहा वहीं राजधानी भोपाल में तापमान 39.7 डिग्री दर्ज किया गया। भोपाल में दिन में बादलों के जाने से पारे की चाल पर ब्रेक लग गया वरना दिन का तापमान 40 डिग्री से ऊपर जाने का अनुमान लगाया जा रहा था ।वहीं रात को भी तापमान 24 डिग्री से ऊपर रहा जिससे राजधानी वासी गर्मी और उमस से बेहाल दिखे।


मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है जिसका असर शुक्रवार से प्रदेश में देखने को मिल सकता है। अगर यह प्रभावशाली रहा तो फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जनवरी से अभी तक मौसम में लगातार बदलाव का सिलसिला देखा जा रहा है जिसकी मुख्य वजह विंड डिस्कंटीन्यूटी है। इसके प्रभाव से शुक्रवार से एक बार फिर बारिश का दौरा शुरू हो सकता है जिससे प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस से आंशिक राहत मिल सकती है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment