Tuesday , April , 30 , 2024

बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर आज प्रचार करने आएंगे अमित शाह

बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बनी मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर आज प्रचार करने आएंगे अमित शाह

भोपाल। मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा लोकसभा सीट को भाजपा ने अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। यह मध्य प्रदेश की इकलौती लोकसभा सीट है जिसे भाजपा मोदी लहर में भी जीत नहीं सकी। 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा ने मध्य प्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर जीत दर्ज की थी। मगर छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस के नकुल नाथ ने बाजी मारी थी। नकुल नाथ मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ के बेटे हैं। इस चुनाव में भी वे मैदान में हैं। भाजपा ने यहां से विवेक बंटी साहू को अपना प्रत्याशी बनाया है।


छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे अमित शाह

19 अप्रैल को छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर मतदान होगा। 17 अप्रैल की शाम यहां प्रचार थम जाएगा। इससे एक दिन पहले यानी आज (16 अप्रैल) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे। रोड शो फव्वारा चौक से शुरू होगा और छोटी बाजार तक चलेगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव में भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जुन्नारदेव और छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा की थी।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment