Tuesday , April , 30 , 2024

मध्यप्रदेश में तापमान में फिर आया उछाल, 12 जिलों में 40 डिग्री पार

मध्यप्रदेश में तापमान में फिर आया उछाल, 12 जिलों में 40 डिग्री पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला लगातार जारी है पिछले एक सप्ताह से ज्यादा बारिश,आंधी और ओलावृष्टि का दौर थमने के बाद एक बार फिर तापमान में उछाल देखने को मिल रहा है। मंगलवार को मौसम ने करवट लेते हुए प्रदेश के धार, गुना, रतलाम, नर्मदापुरम, उज्जैन, मंडला, नौगांव, खंडवा, शाजापुर, रीवा, सतना सहित 12  जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री को पार कर गया। वहीं भोपाल, इंदौर, दमोह, सागर, सीधी, उमरिया और मदद खंड में अधिकतम तापमान 39 डिग्री से ज्यादा रहा।


मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम ऐसा ही रहने का अनुमान है। 18 अप्रेल से प्रदेश में एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसका असर 19 अप्रेल से देखने को मिलेगा।इससे तापमान में गिरावट आ सकती है और एक बार फिर बारिश और आंधी का दौर शुरू हो सकता है। इस साल एक के बाद एक आ रहे पश्चिमी विक्षोभों से मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है साथ ही साइक्लोनिक सर्कुलेशन के चलते बारिश और आंधी का दौर बना था जिसकी वजह से इस महीने प्रदेश में रिकॉर्ड बारिश दर्ज हुई है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment