Tuesday , April , 30 , 2024

अप्रेल में दिखे गर्मी से नरम तेवर, एक बार भी पारा नहीं पहुंचा 40 डिग्री पार

अप्रेल के दिखे गर्मी के नरम तेवर, एक बार भी पारा नहीं पहुंचा 40 डिग्री पार

भोपाल। आमतौर पर अप्रैल माह में गर्मी के तीखे तेवर दिखाई पड़ते हैं लेकिन इस साल मौसम का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है। अप्रैल का आधा पखवाड़ा बीत जाने के बाद भी मौसम में ठंडक बनी हुई है और लोग बिना एसी कूलर के सो रहे हैं। पिछले एक सप्ताह से प्रदेश में हो रही बारिश और ओलावृष्टि के चलते मौसम में ठंडक का दौर है। न्यूनतम और अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे चल रहे हैं।


मौसम विभाग के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रक लाइन के चलते प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है शहर में अप्रेल माह में अब तक 2 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। सामान्यतः अप्रैल के पहले सप्ताह में तापमान 43-44 डिग्री तक पहुंच जाता है और लू चलने की स्थिति बनती है। इन दोनों प्रदेश में नमी बहुत ज्यादा मात्रा में आ रही है जिसके चलते बादल बन रहे हैं और बारिश हो रही है। सोमवार को विदिशा,रायसेन सहित 11 जिलों में गलत चमक के साथ बारिश होने की संभावना है हालांकि भोपाल में मौसम शुष्क रहेगा। अगले एक दो दिनों में तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। 18 अप्रैल से एक और पश्चिमी विक्षोभ की संभावना बनती दिख रही है अगर यह प्रभावी हुआ तो तापमान में बढ़ोतरी का क्रम रुक सकता है और अप्रैल माह के आखिरी सप्ताह में ही पारे में उछाल देखने को मिलेगा।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment