Monday , May , 06 , 2024

एमपी में हुई 58.35 प्रतिशत वोटिंग, होशंगाबाद में सर्वाधिक औ रीवा में सबसे कम मतदान हुआ

LIVE : मध्य प्रदेश में तीन बजे तक 46.50% मतदान हो, होशंगाबाद में सबसे ज्यादा 55.79 %

भोपाल। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का आज मतदान हो गया। मध्य प्रदेश में 6 सीटों पर चुनाव संपन्न हो गए है। मध्य प्रदेश की छह सीटों में शाम 6 बजे तक 58.35 प्रतिशत वोटिंग हुई। इसमें होशंगाबाद में सर्वाधिक औ रीवा में सबसे कम मतदान हुआ। सतना में भी पिछली बार की अपेक्षा करीब 10 फीसदी वोटिंग कम हुई है।  ये 6 सीटें होशंगाबाद, खजुराहो, दमोह, टीकमगढ़, रीवा और सतना शमिल रही।  


मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव सेकंड फेस के मतदान के बाद प्रेसवार्ता की। भोपाल में पीसी कर अनुपम राजन ने शाम 6  बजे तक हुई मतदान की स्थित से अवगत कराया। अनुपम राजन ने बताया कि सर्वाधिक वोटिंग होशंगाबाद की पिपिरया विधानसभा में हुई। शाम 6 बजे तक यहां 73.32%, सिवनी मालवा में 69.76%, तेंदूखेड़ा में 69.33%, सोहागपुर में 68.32% और गाडरवारा में 67.72% हुआ है। 



लोकसभा 

वोटिंग प्रतिशत 

दमाेह 

56.18

टीकमगढ़ 

59.79

होशंगाबाद 

67.16

खजुराहो 

56.44

रीवा

48.67

सतना 

61.87


News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment