Sunday , May , 05 , 2024

13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1198 उम्मीदवार मैदान में; राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर, एमपी की 6 सीटों पर भी है वोटिंग

13 राज्यों की 88 सीटों पर वोटिंग शुरू, 1198 उम्मीदवार मैदान में; राहुल गांधी की प्रतिष्ठा दांव पर, एमपी की 6 सीटों पर भी है वोटिंग

लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे फेज में शुक्रवार, 26 अप्रैल को 12 राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की 88 सीटों पर वोटिंग हो रही है। पहले इस फेज में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल सीट पर बसपा उम्मीदवार के निधन के बाद अब इस सीट पर चुनाव 7 मई को होंगे। चुनाव आयोग के अनुसार, दूसरे फेज में 1,198 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें 1097 पुरुष और 100 महिलाएं हैं। एक थर्ड जेंडर उम्मीदवार है। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। जिसमें बफर के रूप में एक घंटा अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।  वोटों की गिनती और नतीजे 4 जून को घोषित किए जाएंगे।

उधर मध्य प्रदेश की छह लोकसभा सीटों पर भी आज मतदान है। सुबह सात बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। दूसरे चरण  की छह सीटों पर एक करोड़ 11 लाख 62 हजार 460 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इससे पहले पहले चरण में 19 अप्रैल को छह सीटों पर मतदान हुआ था।  

इन सीटों पर मतदान जारी

दूसरे चरण में प्रदेश की टीकमगढ़, दमोह, खजुराहो, सतना, रीवा और होशंगाबाद सीट पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। सबसे ज्यादा सतना सीट पर 19 उम्मीदवार हैं और सबसे कम 7 उम्मीदवार टीकमगढ़ सीट पर हैं।

जिनके यहां शादी वो पहले दे सकते हैं वोट

पहले चरण में हुए कम मतदान को देखते हुए आयोग ने इस बार मतदाताओं को राहत दी है। जिनके घर में शादी समारोह है वे बिना लाइन में लगे वोट डाल सकते हैं। वहीं, छह सीटों पर चुनाव के लिए  12 हजार 828 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 2,865 बूथ संवेदनशील और 178 अति संवेदनशील बूथ हैं। इन बूथों पर चुनाव के लिए 51 हजार 312 कर्मचारी तैनात किए गए हैं।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment