Monday , May , 06 , 2024

गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, भोपाल में तापमान 40 डिग्री पार

गर्मी ने दिखाए तीखे तेवर, भोपाल में तापमान 40 डिग्री पार

भोपाल। राजधानी भोपाल में गुरुवार को गर्मी के तीखे तेवर देखने को मिले।शहर में सुबह से ही धूप खिली रही और दिन भर बादलों की लुका छुपी के बाद भी गर्मी अपने चरम पर जा पहुंची। अप्रैल के महीने में मौसम में उतार-चढ़ाव के बाद गुरुवार को पहली बार तापमान 40  डिग्री से अधिक दर्ज किया गया जबकि इस सीजन में दूसरी बार पारा 40 डिग्री तक पहुंचा है। वही प्रदेश के अन्य जिलों में गुना, शिवपुरी, नौगांव, खजुराहो, टीकमगढ़, सीधी, दमोह, रीवा और सतना सहित 20 जिलों में तापमान 40 डिग्री से ज्यादा रहा। 42.5 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ नौगांव प्रदेश में सबसे गर्म रहा।


गुरुवार को प्रदेश के अधिकतर जिले जहां तपते रहे, वहीं उज्जैन और शाजापुर में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार इस वक्त मौसम अनिश्चितता भरा बना हुआ है। साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन के चलते लगातार 6 दिनों से प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है शुक्रवार को भी प्रदेश के उत्तर और पश्चिमी हिस्से के ग्वालियर, नीमच, मंदसौर, आगर, मालवा, राजगढ़, शाजापुर, शिवपुरी, गुना,अशोक नगर, विदिशा और सागर में ओले और बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 26 और 27 अप्रैल को प्रदेश के अलग-अलग स्थान पर बारिश होने की संभावना है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment