Monday , May , 06 , 2024

प्रदेश में मौसम के दिखे अजब गजब रंग, कहीं बारिश और ओलावृष्टि तो कहीं तीखी धूप का प्रकोप

प्रदेश में मौसम के दिखे अजब गजब रंग, कहीं बारिश और ओलावृष्टि तो कहीं तीखी धूप का प्रकोप

भोपाल। प्रदेश में इन दिनों मौसम के अजब गजब रंग देखने को मिल रहे हैं। मंगलवार को बैतूल, छिंदवाड़ा सहित कई जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिरे साथ ही 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चली। इससे फसलों को नुकसान होने की संभावना के चलते किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें खिंच गई। वहीं राजधानी भोपाल में सोमवार को हुई बूंदाबांदी के बाद तेरी धूप तेज धूप खिली रही और पर 38.9 डिग्री पर जा पहुंचा हालांकि यह सामान्य से 0.3 डिग्री ही अधिक रहा। बादलों के लुका छुपी के चलते तापमान में बहुत अधिक वृद्धि नहीं हो सकी। रात का तापमान भी 24.2 डिग्री ही रहा जो सोमवार के मुकाबले 0.9 डिग्री कम था।


मौसम विभाग के अनुसार बैतूल, पांढुर्णा, सिवनी, मऊगंज, डिंडोरी और मंडला में अगले 24 घंटों में बारिश और ओले गिरने की संभावना है साथ ही रीवा, सतना, शहडोल, जबलपुर, उमरिया, अनूपपुर, बालाघाट, सीधी सिंगरौली सहित कई जिलों में बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल में गरज चमक के साथ बौछारें या बारिश होने की संभावना जताई है साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन की वजह से बने स्ट्रांग सिस्टम का असर मध्यप्रदेश में है। इस वजह से अप्रैल के आखिरी सप्ताह में भी बारिश हो सकती है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment