Friday , April , 26 , 2024

नही होगा CWC मेम्बर्स का चुनाव, स्टेयरिंग कमेटी ने CWC के गठन के लिए खड़गे को किया अधिकृत

नही होगा CWC मेम्बर्स का चुनाव, स्टेयरिंग कमेटी ने CWC के गठन के लिए खड़गे को किया अधिकृत

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हो रही कांग्रेस के 85वें राष्ट्रीय महाधिवेशन में स्टेरिंग कमेटी की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में मुख्य मुद्दा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों को चुनाव का था। इस मुद्दे पर स्टेरिंग कमेटी में लंबी चर्चा हुई और उसके बाद कमेटी ने सर्वसम्मति से सीडब्ल्यूसी के सदस्यों के चयन के लिए राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अधिकृत किया है।  इसके साथ ही यह भी साफ हो गया की अब  कांग्रेस वर्किंग कमेटी के लिए चुनाव नहीं होंगे। 


करीब 26 सालों में पहली बार ऐसा हुआ है, जब कांग्रेस स्टेयरिंग कमेटी की बैठक गांधी परिवार के बिना हुई है। 85वें राष्ट्रीय महा अधिवेशन में भाग लेने के लिए पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी करीब 2:30 बजे रायपुर पहुंचे। बैठक की जानकारी देते हुए काँग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख जयराम रमेश ने बताया कि, कांग्रेस कमेटी के सभी प्रदेश अध्यक्षों और एआईसीसी पदाधिकारियों ने बैठक में हिस्सा लिया। स्टेरिंग कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष CWC मेम्बर्स को मनोनीत करेंगे। साथ ही अधिवेशन में 6 प्रावधानों और 32 नियमों में भी संशोधन किया जाएगा।

Vinit Pathak

Vinit Pathak

vinit@newsworld.com

Comments

Add Comment