Saturday , April , 27 , 2024

मार्च में रात के तापमान ने तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 25 डिग्री पार

मार्च में रात के तापमान ने तोड़ा 24 साल का रिकॉर्ड, पारा पहुंचा 25 डिग्री पार

भोपाल। मार्च का महीना खत्म होते गर्मी अपने प्रचंड रूप में नजर आ रही है। दिन में तीखी गर्मी का सामना कर रहे लोगों को अब रात में भी सुकून की नींद नसीब नहीं हो रही है। बादलों के छाने की वजह से मार्च में ही जून जैसी उमस भरी गर्मी के चलते राजधानी वासी बेहाल है। बुधवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा साथ ही रात के तापमान ने 24 सालों के अधिकतम तापमान का रिकॉर्ड तोड़ दिया। बुधवार को दिन का तापमान मंगलवार के मुकाबले 1.5 डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 38.8 डिग्री पर जा पहुंचा वहीं रात का तापमान मंगलवार के मुकाबले 2.6 डिग्री चलकर 25.2 डिग्री दर्ज किया गया।


मौसम विभाग का कहना है कि इस समय पश्चिम विक्षोभ का असर होने से शहर में आंशिक बादलों का डेरा बना हुआ है। उत्तर भारत में हवाओं के रुख में बदलाव हुआ है, साथ ही राजस्थान के पास साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी बना हुआ है। इसकी वजह से शहर में गर्म हवाएं आ रही हैं और बादलों के छाने से गर्मी के साथ-साथ लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल 24 घंटों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की असर है तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला फिलहाल कम होता नहीं दिख रहा है। साथ ही 29 मार्च से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के चलते मार्च के भोपाल में बादल छाने, तेज हवा चलने और बूंदाबांदी के आसार भी बन रहे हैं।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment