Wednesday , May , 08 , 2024

पीएम नरेंद्र मोदी 6 मई को मध्यप्रदेश के धार और खरगोन में करेंगे जनसभा

पीएम नरेंद्र मोदी 6 मई को मध्यप्रदेश के धार और खरगोन में करेंगे जनसभा

भोपाल। अभी तक प्रदेश में आठ जनसभा एवं रोड शो कर चुके हैं। इसके बाद भी प्रदेश में उनकी मांग बढ़ती जा रही है। प्रदेश में चुनाव चार चरण में होना है इसके हिसाब से चुनाव प्रबंधन समिति ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम तैयार किए हैं। पीएम मोदी अब 6 मई को धार एवं खरगौन में सभा करेंगे।


प्रदेश में पहले चरण में जहां मतदान होना था उस हिसाब से चुनाव प्रबंधन समिति ने पीएम मोदी के कार्यक्रम तैयार किए थे, जिसमें जबलपुर में रोड शो | और बालाघाट में जनसभा रखी गई थी। इसके बाद दूसरे चरण के मतदान को ध्यान में रखते हुए नर्मदापुरम (होशंगाबाद) के पिपरिया और दमोह में जनसभा का कार्यक्रम बनाया गया। इसके बाद सागर हरदा और भोपाल का कार्यक्रम तैयार किया गया। इस तरह पीएम मोदी ने प्रदेश के महकौशल एवं मध्यभारत के साथ बुदेलखंड के क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशियों का प्रचार किया, लेकिन पीएम मोदी का मालवा-निमाड़ में अभी तक कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है इसको ध्यान में रखते हुए पार्टी ने आगामी मई माह में 6 तारीख को मालवा-निमाड़ के धार और खरगौन में कार्यक्रम तैयार किया है। यहां चौथे चरण में 13 मई को चुनाव होना है।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment