Saturday , April , 27 , 2024

मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर रवाना, शुरुआती PM रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक

मुख्तार अंसारी का शव लेकर 26 गाड़ियों का काफिला गाजीपुर रवाना, शुरुआती PM रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी का शव बांदा से गाजीपुर स्थित उसके घर ले जाया जा रहा है। गाजीपुर एसपी ओमवीर सिंह के मुताबिक, मुख्तार का शव लेकर निकले काफिले में 2 वज्र वाहन, 2 एंबुलेंस समेत पुलिस की अन्य गाड़ियां शामिल हैं। यह काफिला चित्रकूट, कौशांबी, भदौही होते हुए देर रात गाजीपुर पहुंचेगा। इसके बाद शनिवार सुबह गाजीपुर के कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार अंसारी को सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। इससे पहले परिजनों के पहुंचने पर मुख्तार अंसारी का बांदा मेडिकल कॉलेज में पोस्टमॉर्टम हुआ, जिसके बाद शव बेटे उमर अंसारी को सौंपा गया। बताया जा रहा है कि प्राइमरी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक सामने आई।

मुख्तार की मौत के बाद योगी सरकार ने गाजीपुर-मऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू की है। सुरक्षा के मद्देनजर सभी डीएम-एसपी को अलर्ट पर रखा गया है। संवेदनशील इलाकों में गश्त बढ़ाई गई। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान संवेदनशील इलाकों में मस्जिदों पर फोर्स तैनात की गई। सोशल मीडिया में विशेष निगरानी की जा रही है। 

उधर मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास ने पिता के जनाजे में शामिल होने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की। फिलहाल, अब्बास अंसारी कासगंज जेल में सजा काट रहा है।

बता दें कि मुख्तार अंसारी 2005 से सजा काट रहा था। अलग-अलग मामलों में उसे दो बार उम्रकैद हो चुकी थी। उसके खिलाफ 65 से अधिक मामले लंबित थे।

News World Desk

News World Desk

desk@newsworld.com

Comments

Add Comment